उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी और उसकी पत्नी पर 2 बदमाशों ने गोली चलाई, जिसमें व्यापारी की मौत हो गई. बदमाशों ने इस वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद घर में बदमाशों ने लूटपाट भी की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन शुरू कर दी है. मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का मामला है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के निवासी डीके जैन की नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दो नकाबपोश बदमाश सुबह के वक्त घर में घुसे थे और बेडरूम में मौजूद डीके जैन और उनकी पत्नी को गोली मार दी, जिसमें डीके जैन की मौत हो गई है और उनकी पत्नी का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है.
बताया गया कि डीके जैन के घर में उनकी पत्नी, बेटा और बहू रहते हैं और जिस समय बेटा और बहू सुबह टहलने के लिए निकले थे उस समय नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और पति-पत्नी पर गोली बरसा दी. इसमें डीके जैन की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है और छानबीन कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी तलाश कर रही है.
पुलिस ने क्या कहा?
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास दो लोग डीके जैन के घर में आए और बुजुर्ग दंपति पर गोली चलाई. उसके बाद घर में लूटपाट की. हमारे द्वारा टीम बनाई गई है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. सभी आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जो दो लोग कौन थे उनके बारे में जानकारी की जा रही है. तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया,
“धन कुमार जैन की मौत हो गई है और उनकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर है. प्रथम दृष्टया लूटपाट की घटना को अंजाम देना ही है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इनका बेटा अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए गया था और उसके बाद वह पार्क में टहलने चले गए थे. घर में चार लोग थे. समान के बारे में भी घर वाले जो भी बताएंगे उसके बाद बताया जाएगा. अभी यह नहीं पता की लूटपाट के विरोध में हत्या की गई है या उनकी पहचान होने पर की गई है.”
ADVERTISEMENT