चौथी मंजिल पर रहती थी तो 10वीं मंजिल से कैसे गिरी प्रीति? रिटायर्ड जज की बेटी का साथ कुछ गलत हुआ!

संतोष शर्मा

• 10:00 AM • 07 Nov 2024

लखनऊ में रिटायर्ड एडीजे की बेटी की संदिग्ध मौत. 10वीं मंजिल से गिरकर मौत के बाद पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस जांच में जुटी.

Lucknow News

Lucknow News

follow google news

Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट में रिटायर्ड एडीजे (अतिरिक्त जिला जज) शारदा प्रसाद तिवारी की बेटी प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बुधवार रात प्रीति 10वीं मंजिल से कथित तौर पर गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अब इस घटना को लेकर कई एंगल से जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

परिवार ने लगाया दामाद पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप

मृतका के पिता शारदा प्रसाद तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी प्रीति अपने पति रविंद्र द्विवेदी और दो बेटों के साथ अरावली एन्क्लेव के चौथी मंजिल के फ्लैट में रहती थी. आरोप है कि रविंद्र, जो एक बैंक में लॉ ऑफिसर हैं, उसने प्रीति को लगातार फ्लैट के लोन चुकाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. तिवारी का दावा है कि उनकी बेटी ने अपने पति के दबाव और प्रताड़ना के चलते ही आत्महत्या का रास्ता चुना या उसे 10वीं मंजिल से धक्का दिया गया. 

दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

प्रीति के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. रिटायर्ड जज का कहना है कि उनकी बेटी प्रीति को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे उसकी जान चली गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश का नतीजा है. 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी संभावित सबूतों को जुटाकर आगे की कार्रवाई में लगी है. पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या प्रीति ने खुद 10वीं मंजिल से छलांग लगाई थी या उसे किसी ने नीचे धकेला. 

परिवार की मांग: न्याय और सख्त कार्रवाई

मृतका के परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है. पिता शारदा प्रसाद तिवारी का कहना है कि वह अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलवाना चाहते हैं. 

    follow whatsapp