UP Police Constable Recruitment Exam 2024 : उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो रही है. सिपाही भर्ती परीक्षा में 48 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी बैठने वाले हैं. वहीं इस परीक्षा को सही ढंग से कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर तरह से मूस्तैद है. परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके तहत यूपी पुलिस और एसटीएफ 15 सौ से अधिक ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है, जो पिछले 12 वर्षों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं.
ADVERTISEMENT
20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी
बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अब तक 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाये गये हैं. इन सभी को परीक्षा के दिन केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट) के साथ ढाई घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं. इन सभी का परीक्षा केंद्र पर ईकेवाईसी किया जाएगा. इसके बाद ही इन्हे परीक्षा की अनुमति दी जाएगी. इन सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद भी स्क्रूटनी की जाएगी.
STF रख रही नजर
पिछले 20 दिनों से यूपी पुलिस और एसटीएफ 1541 ऐसे अपराधियों पर लगातार नजर रख रही है, जो पिछले 12 वर्षों से पेपर लीक और सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. इन सभी अपराधियों की लिस्ट यूपी पुलिस और एसटीएफ को बोर्ड की ओर से मुहैया करायी गई है. कुछ दिनों से टेलीग्राम के करीब 10 चैनल पर सक्रिय ठगी के गिरोह की जानकारी भी एसटीएफ और यूपी पुलिस से साझा की गयी है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ठगों से अलर्ट रहने के निर्देश
बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को इन ठगों से सावधान रहने के लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये अलर्ट किया जा रहा है. किसी भी अभ्यर्थी से यूपी की रोडवेज बसों में किराया नहीं लिया जाएगा. उनका टिकट उनका एडमिट कार्ड होगा. इसके लिए उन्हे अपने एडमिट कार्ड की छायाप्रति कंडक्टर को देनी होगी. अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट के लिए परीक्षा केंद्र के सभी 17 हजार कमरों में दीवार घड़ी लगायी गयी हैं. सभी अभ्यर्थियों को 5 मिनट एक्स्ट्रा ओएमआर सीट भरने के लिए दिये जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT