UP Board 10th-12th Result 2024: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 88.42% लड़कियां और 77.78 % लड़के पास हुए हैं.
ADVERTISEMENT
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें मार्कशीट का हार्ड कॉपी अपने संबंधित स्कूलों से ही मिलेगी. बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अपने नंबरों से जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अपनी काॅपियों की जांच फिर से कराने का मौका दिया जाएगा.
यहां से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
बता दें कि मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव हो गया है. स्टूडेंट्स अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपनी ई-मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपनी ई-मार्कशीट चेक कर सकेंगे. हालांकि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से ही फिजिकल मोड में मिलेगी.
ADVERTISEMENT