UP Board Result 2024: कौन हैं यूपी बोर्ड की 10वीं की टॉपर प्राची निगम जिनके कटे बस 9 मार्क्स

यूपी तक

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 20 Apr 2024, 03:22 PM)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जनपद की प्राची निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

UPTAK
follow google news

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जनपद की प्राची निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले हैं. बता दें कि प्राची सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं.

यह भी पढ़ें...

देखें प्राची की मार्कशीट

10वीं के ये हैं टॉपर

  • प्राची निगम - 98.50
  • दीपिका सोनकर - 98.33
  • नव्या सिंह - 98 प्रतिशत
  • स्वाति सिंह - 98 प्रतिशत
  • दिपांशी सिंह - 98 प्रतिशत

कौन है 12वीं का टॉपर?

आपको बता दें कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है. शुभम वर्मा ने परीक्षा में 97.80% नंबर प्राप्त किए हैं. शुभम को 500 में से 489 अंक मिले हैं. मालूम हो कि 10वीं और 12वीं के टॉपर प्राची और शुभम सीतापुर के एक ही स्कूल के छात्र हैं. उनके स्कूल का नाम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज है.

UP Board 10th-12th Result 2024: आपको बता दें कि इस बार 10वीं में 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के पास हुए हैं.

    follow whatsapp