Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हैं. इस बीच बिहार में रविवार को महागठबंधन अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जनविश्वास महारैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में राष्ट्रीयजनता दल (RJD), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लेफ्ट पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत दिखायी. वहीं रैली में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
विपक्ष की महारैली में अखिलेश यादव ने कहा कि , 'नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40... 120 हराओ. भाजपा हटाओ...किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके(भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है?. हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा.' उन्होंने आगे कहा कि, 'एजेंसी इसीलिए आई है कि राजनीति में हम लोग हैं और हम लोग इनका मुकाबला ना कर रहे होते तो कोई एजेंसी नहीं आती'
सपा प्रमुख ने कहा कि, 'अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओं का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं, 40 हराओं का नारा यहां से निकल कर आ रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा.'
पटना में विपक्ष ने दिखाई अपनी ताकत
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष द्वारा रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली का आयोजन किया गया है. इस महारैली का आयोजन मुख्य रूप से लालू प्रसाद पार्टी की राजद के द्वारा किया गया है, जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे, वाम दल के नेता डी राजा, माकपा के सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य के अलावा कई अन्य बड़े चेहरे दिखे.
ADVERTISEMENT