Ghaziabad Lok Sabha Seat : पांच विधानसभाओं से मिलकर बनी है गाजियाबाद लोकसभा, इस बार त्रिकोणीय है मुकाबला

मयंक गौड़

26 Apr 2024 (अपडेटेड: 26 Apr 2024, 10:45 AM)

Ghaziabad Lok Sabha Chunav 2024 :  यूपी जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है उसमें  गाजियाबाद लोकसभा सीट भी शामिल है. यह सीट VVIP सीट कहलाती है.

Ghaziabad Lok Sabha Seat

Ghaziabad Lok Sabha Seat

follow google news

Ghaziabad Lok Sabha Chunav 2024 :  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है. यूपी जिन आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है उसमें  गाजियाबाद लोकसभा सीट भी शामिल है. यह सीट VVIP सीट कहलाती है. इस सीट पर पहली बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद चुने गए थे. दो बार जनरल वीके सिंह भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार बीजेपी ने यहां से अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. अतुल गर्ग का मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा और बीएसपी के नंदकिशोर पुंडीर से है.

यह भी पढ़ें...

VVIP सीट कहलाती है गाजियाबाद

देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में गाजियाबाद लोकसभा सीट की गिनती होती है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर एक समय कांग्रेस का दबदबा था लेकिन फिलहाल इस सीट को भाजपा का गढ़ बताया जाता है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से फिलहाल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हैं. 

पांच विधानसभा हैं शामिल

गाजियाबाद लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले गाजियाबाद के लोग हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट किया करते थे. गाजियाबाद लोकसभा में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा और धौलाना विधानसभा शामिल है. गाजियाबाद लोकसभा सीट 5 विधानसभा क्षेत्रों को मिलकर बना है.

  • लोनी 
  • मुरादनगर 
  • साहिबाबाद 
  • गाजियाबाद 
  • धौलाना 

2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 की लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा और कम हो गया. 2019 में 55.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 की तुलना में 2019 में गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या में इजाफा तो हुआ लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बजाय और घट गया. 

मतदाता बढ़े लेकिन घट गया मतदान प्रतिशत

  • 2014 में मतदान प्रतिशत: 56.96
  • 2019 में मतदान प्रतिशत: 55.83

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 29 लाख 2 हजार 31 हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 15 लाख 99 हजार 976 हैं जबकि महिला मतदाता 13 लाख 2 हजार 82 हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26,829 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

    follow whatsapp