कुंवर सर्वेश सिंह ने FB पर किया था ये आखिरी पोस्ट और फिर कुछ घंटों बाद हो गया उनका निधन

यूपी तक

• 11:04 AM • 21 Apr 2024

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया.

मुरादाबाद में बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. (फाइल फोटो)

kunwar sarvesh singh

follow google news

 Kunwar Sarvesh Singh News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का शनिवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया.  वह 72 वर्ष के थे. मुरादाबाद में शुक्रवार (19 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही मतदान संपन्न हुआ था. कुंवर सर्वेश कुमार उन 12 उम्मीदवारों में थे जो मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में थे.

यह भी पढ़ें...

क्या था सर्वेश सिंह का फेसबुक पर आखिरी पोस्ट?

 

सर्वेश सिंह ने अपने निधन से पहले यूपी बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को बधाई दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था, "यपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं तथा उनके पथ प्रदर्शक अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं!!"

 

 

गौरतलब है कि कुंवर सर्वेश को भाजपा ने 2014 में मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया था और वह चुनाव जीत गये थे लेकिन 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के डॉक्टर एसटी हसन से पराजित हो गये थे. हसन 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार थे. भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कुंवर सर्वेश को मुरादाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया था और उनकी मुख्य प्रतिद्वंदी सपा की रुचि वीरा को माना जा रहा था.

 कुंवर सर्वेश मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक भी रह चुके थे. उनके पिता रामपाल सिंह 1984 में कांग्रेस से अमरोहा से सांसद चुने गए थे.

    follow whatsapp