Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. इस हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. दंगाइयों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं अब इस हिंसा पर योगी सरकार के मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई एक थप्पड़ मारेगा तो उनका जवाब पांच थप्पड़ों से दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान
नितिन अग्रवाल ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि सरकार उस नीति पर नहीं चलेगी जिसमें एक गाल पर थप्पड़ खाने के बाद दूसरा गाल आगे किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस भाषा में उपद्रवी बोलेंगे, उसी भाषा में प्रदेश सरकार उन्हें समझाएगी. मंत्री नितिन अग्रवाल से पूछा गया था कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बयान दिया है कि पुलिस दो पिस्टल रखती है, एक लीगल और दूसरी इलीगल. जब पुलिस को फायरिंग करनी होती है तो वो अवैध तमंचे का प्रयोग करती है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, दंगों को रोकने के लिए, उपद्रवियों को रोकने के लिए जो भी तरीका होगा, हम उसे इस्तेमाल करेंगे.
नितिन अग्रवाल ने कहा, सपा के दो पक्ष हैं, जिनकी आपस में वर्चस्व की लड़ाई चलती रहती है. संभल में जो हिंसा हुई है, वो इसी का नतीजा है. जहां भी हिंसा होती है, उनके नेता और कार्यकर्ता शामिल होते हैं. हालांकि प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT