Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं. तीसरे चरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीट बनकर उभरे गाजीपुर से एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है. सोशल साइट पर वायरल तस्वीर,किसी और की नहीं बल्कि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत की है. नुसरत अपने पिता और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रही हैं. वहीं नुसरत अभी चर्चा का विषय ही बनीं थीं कि बुधवार को अफजाल अंसारी ने अपनी बेटी को लेकर बड़ा एलान कर दिया.
ADVERTISEMENT
अफजाल अंसारी ने कर दिया बड़ा एलान
सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में अपनी बेटी नुसरत को लेकर बड़ा संकेत दिया है. गाजीपुर में सपा कार्यलाय में बैठक के बीच अफजाल अंसारी ने अपने बेटी नुसरत अंसारी का सबसे परिचय कराया और बताया कि उनकी बेटी दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज की होनहार छात्र है. आईएएस का एग्जाम दी है और नुक्कड़ नाटक में इसकी विशेष रुचि है. इंडिया के टॉप थियेटर्स में ये अपना शो कर चुकी है और शाहीन बाग में भी इसने अपना शो किया था. अफजाल अंसारी ने अपने चुनाव न लड़ पाने की अटकलों के बीच नुसरत का नेताओं से परिचय कराया है.
अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि, 'मेरे वकील कहते हैं मेरा केस स्ट्रांग है पर यदि ऐसी परिस्थिति पैदा होती है कि मैं चुनाव नहीं लड़ पाता तो ऊपर वाले ने मुझे तीन बेटियां दी हैं, एक बेटी यहां है. ये यूपी सिविल सेवा की तैयारी कर रही थी. इस तरह की खबरों ने विचलित किया तो यहां आ गयी और मेरी मदद कर रही है.' इस दौरान अंसारी ने सभी सहयोगी दलों के नेताओ के बीच नुसरत का सबसे परिचय कराया और नुसरत ने भी शालीनता से हाथ जोड़ कर सबका अभिवादन किया.
पिता के साथ कर सकती हैं नामांकन
वहीं अपने साथ नुसरत के नामांकन करने पर पूछे गए सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि, ये तो होता ही आया है, मेरे साथ मुख्तार ने भी नामांकन किया था. लेकिन समय आने पर सब पता चल जाएगा कि मैं कब नामांकन करूंगा और कौन मेरे साथ कौन नामांकन करेगा. अफजाल अंसारी ने ये साफ संकेत दिया है कि अगर हाईकोर्ट से उन्हें लेकर कोई फैसला आता है जिसमें वो चुनाव नहीं लड़ पाए तो उनकी बेटी नुसरत चुनावी मैदान में नजर आएंगी.
कोर्ट से आ सकता है फैसला
बता दें कि अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से गैंगेस्टर मामले में 4 साल की सजा हुई थी. ऐसे में उनकी संसद की सदस्यता रद्द हो गयी थी. सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में अपील किया, जहां से उनको जमानत तो मिल गई लेकिन अभी सजा से राहत नहीं मिली है. इसके बाद अफजाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सुप्रीम कोर्ट ने उनकी संसद की सदस्यता बहाल कर दी और उनको चुनाव लड़ने के योग्य करार दिया. साथ ही इलाहाबाद हाइकोर्ट को 30 जून तक इस मामले का निस्तारण का भी आदेश दिया है. बता दें कि इस मामले की सुनवाई हाइकोर्ट में 2 मई होनी है.
ADVERTISEMENT