Jaunpur Loksabha Seat: उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान के बाद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर EVM को लेकर सपा नेताओं द्वारा बवाल मचाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. जौनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह बताया कि ईवीएम रिजर्व वाहन को अनावश्यक रोकने, आरोप-प्रत्यारोप लगाने और भीड़ जमा करने के संबंध में पुलिस ने जगदीश उर्फ गप्पू नामक युवक समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक जौनपुर में शनिवार, 25 मई को छठे चरण के तहत मतदान हुआ. शाम 6 बजे वोटिंग समाप्त होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच EVM को स्ट्रॉन्ग रूम रखा गया. इस बीच सपा कार्यकर्ता की भी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी के लिए जमा हो गया. मगर इस बीच बवाल तब मच गया जब यहां रात 11 बजे के आसपास EVM से भरा एक मिनी ट्रक पहुंच गया. सपा कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा कर दिया.
आनन-फानन में जौनपुर के डीएम और एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे. उन्होंने सपा नेताओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. फिर डीएम और एसपी ने कार्यकर्ताओं को समझाया. इसके बाद EVM से लदे मिनी ट्रक को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कराया गया. इसके बाद मालिनी विधायक लकी यादव, मुंगरा बादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के साथ सैकड़ों समर्थक पूरी रात स्ट्रांग रूम के बाहर डंटे रहे.
डीएम ने क्या कहा था?
बवाल मचने के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि मिनी ट्रक में रिजर्व EVM थीं. कहीं पर मशीन खराब होने पर इसे वहां उपलब्ध कराया जाता है. डीसीएम को दूसरी जगह खड़ा कराना था, यह गलती से स्ट्रॉन्ग रूम के पास पहुंच गया था.
ADVERTISEMENT