UP Lok Sabha elections Phase 6: छठे चरण में कौन किसपर भारी? वोट डालने से पहले देखें सियासी समीकरण

यूपी तक

24 May 2024 (अपडेटेड: 24 May 2024, 11:03 AM)

UP Lok Sabha Election phase 6 Voting:  25 मई को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी मतदान होगा. इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, लालगंज आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं.

UPTAK
follow google news

UP Lok Sabha Election phase 6 Voting: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, जो 7 चरणों में पूरे होने हैं. बता दें कि 7 में से 5 चरणों में मतदान पूरा हो गया है और छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए गुरुवार 23 मई को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर विराम लग गया. आपको बता दें की 25 मई को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी मतदान होगा. इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, बस्ती, लालगंज आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इस बार इन 14 सीटों पे 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 14 सीटों के लिए 470 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था, लेकिन जांच के बाद सिर्फ 164 उम्मीदवार ही योग्य पाए गए. बाद में 2 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में ना उतरने का फैसला लिया और नामांकन वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें...

यूपी में कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार?


इलाहाबाद में भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. 2019 में यहां से भाजपा की टिकट से रीता बहुगुणा जोशी चुनाव जीती थीं. सुल्तानपुर से एक बार फिर से मेनका गांधी पर भाजपा ने भरोसा जताया है. वहीं बात करें अम्बेडकर नगर की तो भाजपा ने यहां से रितेश पांडेय को मैदान में उतारा है. 2019 में रितेश पांडेय ने बसपा की टिकट से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. आजमगढ़ से भाजपा ने दिनेश यादव 'निरहुआ' को टिकट दिया है. मालूम हो कि आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में दिनेश यादव 'निरहुआ' यहां से सांसद चुने गए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से एक बार फिर अपने भाई धर्मेंद्र यादव पर दांव लगाया है.


क्या धनंजय सिंह भाजपा को फायदा दिला पाएंगे ?

वहीं, जौनपुर में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. यहां बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बसपा को समर्थन न देकर भाजपा के साथ जाने का ऐलान किया है. भाजपा ने यहां से कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया हैं. 


 
छठे चरण में कौन किसके खिलाफ लड़ रहा चुनाव?

  • सुल्तानपुर में भाजपा से मेनका गांधी, इंडिया गठबंधन से राम भुवाल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा चुनावी मैदान में हैं.
  • प्रतापगढ़ में भाजपा ने संगम लाल गुप्ता, इंडिया गठबंधन ने एसपी सिंह पटेल,बसपा ने प्रथमेश मिश्र को प्रत्याशी बनाया है.
  • फूलपुर में भाजपा से प्रवीण पटेल, इंडिया गठबंधन से अमरनाथ मौर्य और बसपा से जगन्नाथ पाल मैदान में हैं.
  • इलाहाबाद में भाजपा ने नीरज त्रिपाठी, इंडिया गठबंधन ने उज्जवल रमन सिंह और बसपा ने रमेश कुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है.
  • अम्बेडकरनगर में भाजपा से रितेश पांडेय, इंडिया गठबंधन से लालजी वर्मा और बसपा से कमर हयात अंसारी चुनावी मैदान में हैं.
  • श्रावस्ती में भाजपा से साकेत मिश्रा, इंडिया गठबंधन से राम शिरोमणि वर्मा और बसपा से मुइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान मैदान में हैं.
  • डुमरियागंज में भाजपा से जगदंबिका पाल, इंडिया गठबंधन से भीष्म शंकर 'कुशल' तिवारी और बसपा से मोहम्मद नदीम मिर्जा मैदान में हैं. 
  • बस्ती में भाजपा से हरीश द्विवेदी, इंडिया गठबंधन से रामप्रसाद चौधरी और बसपा से लवकुश पटेल चुनावी मैदान में हैं.
  • सन्तकबीर नगर में भाजपा ने प्रवीण निषाद, इंडिया गठबंधन ने लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद और बसपा ने नदीम अशरफ को उम्मीदवार बनाया है.
  • लालगंज में भाजपा से नीलम सोनकर, इंडिया गठबंधन से दरोगा सरोज और बसपा से इंदू चौधरी मैदान में हैं.
  • आजमगढ़ में भाजपा ने दिनेश यादव निरहुआ, इंडिया गठबंधन ने धर्मेंद्र यादव, बसपा ने मशहूद सबीहा अंसारी को उमीदवार बनाया है.
  • जौनपुर में भाजपा से कृपाशंकर सिंह, इंडिया गठबंधन से बाबू सिंह कुशवाहा, बसपा से श्‍याम सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं.
  • मछलीशहर में भाजपा से बीपी सरोज, इंडिया गठबंधन से प्रिया सरोज, बसपा से कृपा शंकर सरोज मैदान में हैं.
  • भदोही में भाजपा से विनोद बिंद, इंडिया गठबंधन से ललितेश पति त्रिपाठी, बसपा से हरिशंकर सिंह उर्फ दादा चौहान चुनावी मैदान में हैं.

अगर हम बात करें 2019 की तो भाजपा ने इन 14 सीटों में से 9 पर जीत मिली थी और 1 सीट विजय 2022 में हुए उपचुनाव में मिली थी. वहीं, बसपा ने 4 सीटें जीत कर अच्छा प्रदर्शन दिखया था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इस बार 14 में से अपनी जीती हुई उन 10 सीटों पर दोबारा से विजय हासिल कर पाएगी या नहीं? 

 

 

(यह खबर यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने लिखी है.)

    follow whatsapp