UP Exit Poll 2024 : यूपी में एक बार फिर योगी-मोदी का जलवा! लेकिन 2019 के एग्जिट पोल के कितने सही थे आंकड़े? पढ़कर चौंकेंगे आप

रजत कुमार

02 Jun 2024 (अपडेटेड: 02 Jun 2024, 11:48 AM)

Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया गया. वहीं इसके नतीजे आज से ठीक दो दिन बाद 4 जून को आएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के फाइनल नतीजों से पहले शनिवार को एग्जिट पोल के परिणाम जारी कर दिए गए.

UP Exit Poll Final Results 2024

UP Exit Poll Final Results 2024

follow google news

Uttar Pradesh Exit Poll Final Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया गया. वहीं इसके नतीजे आज से ठीक दो दिन बाद 4 जून को आएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के फाइनल नतीजों से पहले शनिवार को एग्जिट पोल के परिणाम जारी कर दिए गए. मोटे तौर पर देखें, तो ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश को लेकर एग्जिट पोल में भाजपा एक बार फिर कमाल करती दिख रही है. चुनाव से पहले यूपी में मिशन 80 का टार्गेट रखने वाली भाजपा उसके करीब जाते दिख रही है तो विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का दावा हवाहवाई नजर आ रहा है. वहीं 2019 में एग्जिट पोल के नतीजे कितने सही साबित हुए थे, आइए जानतें हैं. 

यह भी पढ़ें...

2019 के एग्जिट पोल के आंकड़े

2019 का एग्जिट पोल भाजपा+ सपा+बसपा कांग्रेस अन्य
Aaj Tak-Axis My India 62-68 10-16 1-2 0
India TV-CNX 50 27 2 1
Times Now-VMR 55-58 18-20 2 0
ABP Nielsen Survey 22 56 2 0

2024 के एग्जिट पोल के आंकड़े

2014 का एग्जिट पोल भाजपा+ सपा+कांग्रेस बसपा अन्य
Aaj Tak-Axis My India 62-72 8-12 0-1 0
India TV-CNX 70-74 10-6 0 0
Times Now-ETG 69 11 0 0
ABP- C Voter 62-66 15-17 0-1 0

कौन कितने सीटों पर लड़ा चुनाव
 

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.उसने पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं. इनमें से दो सीटों पर अपना दल (एस) और दो सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से चुनाव मैदान में हैं. 

2019 में सपा-बसपा नहीं कर पाई थी कमाल

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के सभी अंकगणित को गलत साबित हुए थे. तब भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल (एस) ने गठबंधन सहयोगियों को ध्वस्त करते हुए 80 लोकसभा सीटों में से 64 सीटें जीती थीं. वहीं, सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट जीती थी.   

सात चरण में हुए लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराया गया. पहले चरण और दूसरे चरण में आठ-आठ सीटों पर मतदान कराया गया था. तीसरे चरण में 10 सीटों सात मई, चौथे चरण में 13 सीटों पर 13 मई, पांचवे चरण में 14 सीटों पर 20 मई, छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण में 13 सीटों पर 1 जून को मतदान कराया गया. 

    follow whatsapp