Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. अखिलेश यादव बीते कुछ दिनों से एक्टिव मोड में हैं और प्रदेश के अलग अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी सपा प्रमुख रविवार को नोएडा पहुंचे. वहीं नोएडा मीडिया क्लब के द्वारा बनाए गए पत्रकारों के राष्ट्रीय स्मारक पर भी अखिलेश यादव पहुंचे.
ADVERTISEMENT
नोएडा मीडिया क्लब ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले वाले पत्रकारों की याद में राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण करवाया है, जिसका उद्घाटन दो अक्टूबर को होने वाला है.
नोएडा में बना पत्रकारों का राष्ट्रीय स्मारक
बता दें कि कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद में बनाए गए स्मारक का विधिवत लोकार्पण 2 अक्तूबर को गांधी जयंती पर होगा. नोएडा मीडिया क्लब ने जानकारी दी कि स्मारक के उद्घाटन के अलावा, 26 राज्यों व केंद्र-शासित प्रदेशों के उन 497 पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनका महामारी के दौरान निधन हो गया था. काले संगमरमर से बना स्मारक त्रिकोणीय आकार का है, जिसकी ऊंचाई छह मीटर है। त्रिकोण आकार का मतलब मीडिया की तीन विधाएं हैं, जो प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल को संदर्भित करती हैं.
अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना
वहीं रविवार को नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने दावा किया की इस बार INDIA गठबंधन केंद्र में भाजपा को हराएगी. अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘INDIA अलायन्स मजबूत होगी और बीजेपी को हराएगी. यूपी में बीजेपी को हटाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के वीआईपी सीट हारेगी इसके लिए हमने स्ट्रेटजी भी बना ली है.’
जंयत पर कही ये बात
पंजाब और एमपी में कांग्रेस से मतभेद पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए बोला की सभी दल बीजेपी को हराने की लिए लड़ रहे है. एमपी में कार्यकर्ता सहयोग करेंगे. वहीं अखिलेश ने घोषी उपचुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि BJP घोसी हार से अभी तक उबरी नहीं है. इसके साथ ही जयंत चौधरी पर किए गए सवाल पर अखिलेश ने सीधे लफ्जों में कहा कि, ‘जयंत को लेकर कोई संशय नहीं है. जो बीजेपी को हराएगा, हम उसके साथ है.’
ADVERTISEMENT