Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एक सोसाइटी की 22वीं मंजिल से कथित तौर पर गिरकर एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एंथनी क्रिस्टोफर (45) एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था में काम करते थे और यहां महागुन मायवुड सोसाइटी में किराये पर अपनी भारतीय पत्नी के साथ रहते थे. पुलिस के अनुसार अमेरिकी नागरिक की संदिग्ध आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
अब तक क्या पता चला
मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी नागरिक एंथनी क्रिस्टोफर पत्नी और बच्चे के साथ साल 2020 से महागुन मायवुड सोसाइटी के फ्लैट में किराए पर रह रहे थे. उनकी पत्नी पेशे से वकील हैं.
घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कटारिया ने बताया, “शाम को करीबन 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि महागुन मायवुड सोसाइटी के 22 फ्लोर से एक अमेरिकी युवक की गिरकर मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम भी बुला ली गई. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.”
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटियों से गिरकर मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए जहां पर बिल्डिंग से गिरकर कुछ लोगों ने आत्महत्या की, जबकि कुछ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.
ADVERTISEMENT