Noida News: नोएड में इस वक्त विदेशी धरती से आई दो महिलाएं अपने-अपने पति को हासिल करने की लड़ाई लड़ रही हैं. एक हैं पाकिस्तान के बलूच इलाके से वाया नेपाल नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर, जो चार बच्चों की मां भी हैं. सीमा रबूपुरा में सचिन के पास आई हैं और उससे शादी रचा अब यहीं रहना चाहती हैं. दूसरी हैं सोनिया अख्तर जो बांग्लादेश से अपने छोटे बच्चे को लेकर पहुंची हैं. सोनिया अख्तर का दावा है कि सौरभकांत तिवारी नाम के शख्स ने उनसे शादी की, बच्चा पैदा हुआ और वह उसे बांग्लादेश छोड़कर यहां चले आए. अब इन दोनों महिलाओं संग न्याय हो, इसकी जिम्मेदारी चर्चित वकील एपी सिंह ने उठाई है. एडवोकेट एपी सिंह ने पहले सीमा हैदर का केस अपने हाथ में लिया. यहां तक कि उन्होंने सीमा से राखी बंधवाई और भाई भी बन गए.
ADVERTISEMENT
अब सुप्रीम कोर्ट के चर्चित वकील एपी सिंह सीमा हैदर के बाद बांग्लादेश से एक वर्षीय बच्चे के साथ नोएडा आई सोनिया अख्तर का भी केस लड़ेंगे. वकील एपी सिंह ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले सोनिया अख्तर का केस एडवोकेट रेणु सिंह लड़ रही थीं.
दरअसल पिछले दिनों बांग्लादेश की एक 29 वर्षीय महिला सोनिया अख्तर अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ भारत आई है. महिला का दावा था कि ग्रेटर नोएडा शिवालिक होम्स सोसायटी में रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने दो साल पहले बांग्लादेश में धर्म परिवर्तन कर उससे शादी की और वापस भारत आ गया. भारत मे उसने पहले से शादी कर रखी थी और उसके दो बच्चे भी हैं. सोनिया ने निकाहनामा, सौरभ के धर्मपरिवर्तन के कागजात के साथ कई तस्वीरें भी जारी की थीं.
महिला का केस ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोर्ट की वकील रेणु की लड़ रही हैं. सोनिया बांग्लादेश से आने के बाद नारी निकेतन में रह रही थी. उसके बाद वो अपनी एडवोकेट रेणु सिंह के घर शिफ्ट हो गई थी. अब सोनिया ने एडवोकेट रेणु सिंह का साथ छोड़ एपी सिंह को अपना एडवोकेट बना लिया है.
एपी सिंह ने वीडियो जारी कर ये बताया
एडवोकेट एपी सिंह ने जारी किए वीडियो में कहा है सोनिया अख्तर बांग्लादेश की नागरिक हैं, जो सौरभ कांत तिवारी की पत्नी हैं. सोनिया अपने पति के लिए भारत आई हैं, लेकिन उसे रहने के लिए जगह भी नही मिली. इनका पति इन्हें नही रख रहा है. इनके पास सभी डॉक्यूमेंट्स हैं. निकाहनामा, सौरभ के धर्म परिवर्तन के कागजात और बहुत सारी तस्वीरें भी. हम केस को फाइल करेंगे और इनको हक़ दिलवाएंगे. बता दें कि एडवोकेट एपी सिंह देश के चर्चित वकीलों में से एक हैं. एपी सिंह कई बड़े केसों को लड़ चुके हैं.
ADVERTISEMENT