Elvish Yadav News: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) बुरा फंस गए हैं. दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सप्लाई करता है. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस ने रेड के दौरान इस गैंग से कई सांप भी बरामद किए हैं, तो वहीं सांप का जहर भी इन लोगों से मिला है. जैसे ही इस मामले में एल्विश यादव का नाम सामने आया है, तभी से हर तरफ इसी की ही चर्चा की जा रही है. अब इस मामले को लेकर डीसीपी विशाल पांडे का बयान सामने आया है. उन्होंने भी एल्विश को लेकर बड़ी बात रही है.
डीसीपी ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर डीसीपी विशाल पांडे ने बताया, एल्विश यादव ने राहुल का नंबर दिया. राहुल नाम का शख्स खुद एक संंपेरा है. पुलिस अभी तक एल्विश से संपर्क नहीं कर पा रही है. नोएडा पुलिस एल्विश की तलाश कर रही है. तीन राज्यों की पुलिस टीम इस मामले में काम कर रही हैं.
बता दें कि रेड के दौरान पुलिस को जो 20 एमएल जहर मिला है, उसे भी जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरी तरफ एल्विश यादव को भी पुलिस खोज रही है.
एल्विश ने पूरे मामले पर ये कहा
एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. एल्विश यादव ने साफ कहा है कि अगर इस मामले में उनके खिलाफ कुछ भी पाया जाता है तो वह पूरे मामले की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने के लिए तैयार है.
एल्विश यादव ने कहा, मेरे खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है. मेरे ऊपर जितने भी आरोप लगे हैं, वह सारे बेबुनियाद हैं. मैं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मेरे ऊपर जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. अगर ये आरोप सही साबित होते हैं, तो मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं.
ADVERTISEMENT