सीएम योगी 6 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर जाएंगे, छात्रों को बाटेंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

भाषा

• 09:16 AM • 04 Jan 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुरुवार, 6 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर आने की योजना है. इस दौरान वह छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुरुवार, 6 जनवरी को गौतमबुद्ध नगर आने की योजना है. इस दौरान वह छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के अलावा कई अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 6 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वह छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे.

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की 6 जनवरी को यहां आने की योजना है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट बांटने के अलावा कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

सीएम योगी ने आंगनबाड़ी महिला कर्मियों और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि का किया ऐलान

    follow whatsapp