Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath News) आज यानी रविवार को नोएडा के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जिले में 1718.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आइए आपको आगे खबर में मुख्यमंत्री के आज के नोएडा कार्यक्रम का विस्तार से ब्यौरा बताते हैं.
ADVERTISEMENT
8 घंटे रहेंगे सीएम योगी
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा में करीब 8 घंटे रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर जिले को 1718.66 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओ की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा को लेकर 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
सुबह 10.30 पर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे होंगे रवाना
तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे के आसपास सीएम योगी नोएडा पहुंच सकते हैं. पूरे दिन नोएडा में रहने के बाद वह आज शाम करीब 6 बजे नोएडा से रवाना हो जाएंगे.
ये होंगे सीएम के कार्यक्रम
आपको बता दें कि आज सीएम योगी नोएडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पर्थला सिग्रनेचर ब्रिज एडवेंट अंडर पास का भी उद्धघाटन करेंगे और इसे राज्य को समर्पित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी पुलिस को मिलने वाले वहानो को हरी झंडी दिखाएंगे. फिर 1:15 मिनट पर सीएम योगी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में पहुंचेंगे. जहां वह UPSC-2022 टॉपर इशिता किशोर सहित तीन लोगों से बातचीत करेंगे.
पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ भी होगी बैठक
तय कार्यक्रम के मुताबिक, 2:30 से 4 बजे तक सीएम योगी पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. 4 बजे से 5:15 तक सीएम गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होने वाले सेव कल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर इकोटेक 10 में रोबोट बनाने वाली कंपनी एडवर्ड टेक्नोलॉजी का शुभारंभ करेंगे और फिर 6:10 पर गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
एडा प्राधिकरण की सीईओ ने लिया तैयारियों का जायजा
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया, “ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान करीब 1700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. इनमें से 500 करोड़ रुपये के लगभग की परियोजना तैयार हैं, जिसका लोकार्पण किया जाएगा. बाकी करीब 1200 करोड़ के परियोजनाओ का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे.”
ADVERTISEMENT