Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज यानी गुरुवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) का आयोजन हो रहा है. इस ट्रेड का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे करेंगे. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी एक्सपोमार्ट पहुंच गए है. फिलहाल सीएम योगी उद्घाटन से पहले तैयारियों का जायजा लें रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आज करीब 2 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सपोमार्ट हेलीपैड पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता और प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री आज राष्ट्रपति के साथ 4 बजे ट्रेड शो का उद्घठन करेंगे.
साथ ही मोटो जीपी के भारत आए ऑटो मोबाइल की बड़ी कंपनियों के साथ एक इन्वेस्टमेंट मीट में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक ऑटो मोबाइल का पार्क बनाया जाएगा.