आज दिल्‍ली कूच करेंगे किसान, नोएडा में पुलिस ने जारी किया ये रूट डायवर्जन प्लान

यूपी तक

• 09:24 AM • 02 Dec 2024

दिल्ली कूच को लेकर नोएडा में अलर्ट, पुलिस ने यातायात के लिए बैरिकेटिंग और डायवर्जन लागू किए. यात्रियों को मेट्रो इस्तेमाल की सलाह.

UPTAK
follow google news

Noida News: दिल्ली की ओर सोमवार को किसानों के कूच के चलते नोएडा में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. नोएडा से सटे सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग की गई है और यातायात पर खास नजर रखी जा रही है. नोएडा और दिल्ली पुलिस ने समन्वय स्थापित कर किसानों के कूच को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मेट्रो का उपयोग करें और यातायात में बाधा से बचें. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

किसानों के कूच को देखते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले मार्गों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, यमुना एक्सप्रेसवे और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात के लिए डायवर्जन लागू किए गए हैं. नोएडा पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन डायवर्जन के अनुसार बनाएं. 

 

 

नोएडा के किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे, जिसके चलते नोएडा और दिल्ली में यातायात प्रभावित हो सकता है. लोगों को सावधानीपूर्वक यात्रा करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. 



 

    follow whatsapp