Noida News: दिल्ली की ओर सोमवार को किसानों के कूच के चलते नोएडा में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. नोएडा से सटे सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग की गई है और यातायात पर खास नजर रखी जा रही है. नोएडा और दिल्ली पुलिस ने समन्वय स्थापित कर किसानों के कूच को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे मेट्रो का उपयोग करें और यातायात में बाधा से बचें.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी
किसानों के कूच को देखते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले मार्गों पर मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, कालिंदी कुंज, यमुना एक्सप्रेसवे और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात के लिए डायवर्जन लागू किए गए हैं. नोएडा पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इन डायवर्जन के अनुसार बनाएं.
नोएडा के किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे, जिसके चलते नोएडा और दिल्ली में यातायात प्रभावित हो सकता है. लोगों को सावधानीपूर्वक यात्रा करने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT