भागते हुए डिवाइडर फांद पुलिस को चकमा देने की फिराक में थे राकेश टिकैत, जानें फिर क्या हुआ?

शिवम सारस्वत

• 04:52 PM • 04 Dec 2024

Aligarh News: राकेश टिकट का भागते हुए एक वीडियो सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि टिकैत पुलिस को चकमा देने की की फिराक में थे. जानें पूरी खबर.

Rakesh Tikait News

Rakesh Tikait News

follow google news

Aligarh News: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे से हिरासत में ले लिया गया. राकेश टिकट का भागते हुए एक वीडियो सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि टिकैत पुलिस को चकमा देने की की फिराक में थे. बता दें कि टिकैत को हिरासत में लेने के बाद उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां उन्हें फिलहाल रोका गया है.  प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. 

यह भी पढ़ें...

टिकैत को हिरासत में क्यों लिया गया?

दरअसल, राकेश टिकैत और उनके समर्थक नोएडा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के लिए निकले थे. उन्होंने भूमि अधिग्रहण, मुआवजे और किसानों की जमीनों पर कब्जे के मुद्दे पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी. टिकैत के नेतृत्व में किसानों का काफिला यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा की ओर बढ़ रहा था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोक लिया.

 

 


पुलिस ने टिकैत और उनके समर्थकों को यमुना एक्सप्रेसवे पर रोकने के बाद हिरासत में ले लिया. उन्हें टप्पल थाने ले जाया गया, जहां अलीगढ़ के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने टिकैत से बातचीत की. पुलिस का कहना है कि टिकैत को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिरासत में लिया गया है. 

यह लड़ाई अब आर-पार की होगी: टिकैत

हिरासत में लिए जाने के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें नहीं पता कि पुलिस हमें कहां ले जा रही है.  अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो टप्पल से लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे. हम शाम 4:00 बजे तक सरकार और प्रशासन का इंतजार करेंगे. अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान करेंगे. यह लड़ाई अब आर-पार की होगी."

टप्पल और यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. 

 

 

राकेश टिकैत ने कहा, "यह सरकार और प्रशासन किसानों, मजदूरों, गांव के गरीबों और आदिवासियों को दबाने की कोशिश कर रही है. यह उनका ट्रायल है, और शाम को हम अपने ट्रायल की घोषणा करेंगे. सरकार को किसानों की समस्याओं का हल निकालना होगा, नहीं तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे."

टिकैत ने दिया ये अल्टीमेटम

टिकैत ने साफ कर दिया है कि शाम 4:00 बजे के बाद आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान किया जाएगा. अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो किसान ट्रैक्टर यात्रा के साथ बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. राकेश टिकैत की हिरासत और किसानों की समस्याओं को लेकर चल रहा तनाव एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन सकता है. अब सबकी नजर शाम को टिकैत के अगले कदम पर है. प्रशासन और सरकार के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है कि कैसे इस स्थिति का समाधान निकाला जाए.

    follow whatsapp