Sambhal News: 5 लोग जाएंगे और…संभल जाने के लिए ये है राहुल गांधी-प्रियंका की योजना, प्रशासन अलर्ट पर

यूपी तक

04 Dec 2024 (अपडेटेड: 04 Dec 2024, 12:11 PM)

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं. दूसरी तरफ यूपी प्रशासन राहुल-प्रियंका को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है. फिलहाल राहुल और प्रियंका संभल के लिए निकल गए हैं. गाजियाबाद, हापुड़ और अमरोहा में पुलिस तैनात है.

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi

follow google news

UP Sambhal News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं. दूसरी तरफ यूपी प्रशासन राहुल-प्रियंका को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है. फिलहाल राहुल और प्रियंका संभल के लिए निकल गए हैं. गाजियाबाद, हापुड़ और अमरोहा में पुलिस तैनात है.

यह भी पढ़ें...

माना जा रहा है कि प्रशासन राहुल और प्रियंका को संभल जाने नहीं देगा. इसी बीच यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 5 लोग ही संभल जाएंगे.

क्या बोले अजय राय?

यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा, 5 लोग हम जाएंगे. 5 लोगों को तो परमिशन है. धारा-163 में 5 लोग जा सकते है. उन्होंने आगे कहा, हम लोग सियासी रोटी नहीं सेक रहे हैं. संभल में अत्याचार को दबाने का प्रयास हो रहा है.

पुलिस-प्रशासन अमरोहा, गाजियाबाद और हापुड़ में अलर्ट पर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभल जाने के लिए अपने घर से निकल गए हैं. वह अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से संभल की तरफ जा रहे हैं. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी वाड्रा भी संभल जाने के लिए अपने आवास से निकल गईं हैं. गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा में पुलिस तैनात है. प्रशासन कांग्रेस नेताओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है.

आपको ये भी बता दें कि संभल जिलाधिकारी ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तों और अमरोहा और बुलंदशहर जिलों के जिला अधिकारियों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का ही आग्रह किया है. आपको ये भी बता दें कि संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी. हालांकि, जिलाधिकारी पेंसिया ने इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया था.

    follow whatsapp