Sambhal News: राहुल-प्रियंका को संभल जाने से रोकने के लिए कई जिलों के अफसरों को लेटर, अभी क्या चल रहा है?

यूपी तक

04 Dec 2024 (अपडेटेड: 04 Dec 2024, 11:52 AM)

Sambhal Today News संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने आज कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल जाने वाले हैं. राहुल के साथ सांसद प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi and Priyanka gandhi (File Photo: PTI)

follow google news

UP Sambhal News: संभल हिंसा के पीड़ितों से मिलने आज कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल जाने वाले हैं. राहुल के साथ सांसद प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के कुछ सांसद और यूपी कांग्रेस के बड़े नेता भी राहुल गांधी के साथ संभल जाने वाले हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश का प्रशासन सतर्क हो गया है.

यह भी पढ़ें...

राहुल के प्रस्तावित संभल दौरे को रोकने के लिए संभल जिलाधिकारी ने पड़ोसी जिलों के जिलाधिकारियों समेत पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसी के साथ संभल जिलाधिकारी ने राहुल गांधी से भी संभल नहीं आने को लेकर अपील की है. संभल डीएम ने पड़ोसी जिलों के जिलाधिकारियों से अपील की है कि वह राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमाओं पर ही रोके. आपको ये भी बता दें कि संभल प्रशासन ने संभल में  धारा-163 लगाई हुई है. ऐसे में प्रशासन ने इसका भी हवाला देते हुए पड़ोसी जिलों के अधिकारियों से राहुल गांधी को रोकने की अपील की है.

किन जिलों के डीएम को लिखा गया पत्र? 

बता दें कि संभल जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद, और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के अधिकारियों को ये पत्र लिखा है. संभल डीएम ने लिखा,   राहुल गांधी की संभल आने की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें और संभल आने का प्रयास करने पर उन्हें अपने जिले की सीमा में ही रोकने का कष्ट करें. बता दें कि राहुल के संभल दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है.

अभी कहां हैं राहुल गांधी?

बता दें कि राहुल गांधी अपने काफिला के साथ सुबह 7 बजे से पहले अपने घर से निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि वह 9 बजे के करीब संभल के लिए रवाना होंगे. फिलहाल यूपी प्रशासन द्वारा राहुल गांधी को रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है. 

अभी तक राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जो विवरण जारी किया गया है, उसके मुताबिक, वह दिल्ली से सड़क के रास्ते संभल जाएंगे. वहां पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और फिर वापस सड़के के माध्मय से ही वह दिल्ली लौट आएंगे.

    follow whatsapp