Ikra Hasan News: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने भाजपा नेत्री मृगांका सिंह के बेटे की सगाई में शामिल होकर पारिवारिक संबंधों को मजबूत किया है. मृगांका वही नेत्री हैं, जिन्होंने कैराना विधानसभा चुनाव में इकरा के भाई नाहिद हसन से हार का सामना किया था. इसके बावजूद, इस समारोह में दोनों ने मिलकर सौहार्द की मिसाल पेश की. मृगांका और इकरा की गले मिलने वाली तस्वीरें समारोह की चर्चा का केंद्र बनीं हैं.
ADVERTISEMENT
परिवारों के बीच है गहरा नाता
इकरा हसन का इस सगाई में आना किसी सियासी कारण से नहीं था, बल्कि पारिवारिक संबंधों की वजह से था. मृगांका सिंह के पिता और दिवंगत नेता हुकुम सिंह, इकरा हसन के पिता मुनव्वर हसन के चाचा थे. दोनों परिवार गुर्जरों की कलस्यान खाप से संबंध रखते हैं. हसन परिवार तीन पीढ़ी पहले इस्लाम धर्म अपना चुका था, लेकिन पारिवारिक संबंधों में कोई कमी नहीं आई है.
समारोह में हुआ आत्मीय स्वागत
सगाई समारोह में इकरा हसन का स्वागत बेहद आत्मीयता से किया गया. यहां उन्हें उन्हें 'ऐ बेटी, ऐ बेटी' कहकर पुकारा गया. इकरा ने भी परिवार की बेटी की तरह समारोह में भाग लिया और अपनी गर्मजोशी से सभी का दिल जीता. यह पूरा माहौल इस बात का संकेत था कि परिवार के आपसी संबंध सियासत से ऊपर हैं.
ADVERTISEMENT