UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी हमेशा से सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. इनको आम-जन से कोई मतलब नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा तुष्टिकरण के लिए एक पक्ष को प्रसन्न करने के लिए दंगा और पथराव करवाती है.
ADVERTISEMENT
‘सभी दंगाई सपा कार्यकर्ता’
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, संभल में दंगों के समय जो आपने चेहरे देखे, यही सपा है. वहां जितने भी दंगाई थे, वह सभी सपा कार्यकर्ता हैं. उन्हों वहां दंगा करने का काम किया, जिससे सपा वोटों की फसल काट सके.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, हमारी प्रतिबद्धता उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत करना है. हम यूपी के विकास को हर स्थिति में आगे बढ़ाएंगे. मगर सपा सत्ता की भूखी पार्टी है और ये अभी भी वोट बैंक में लगी हुई है.
अफजाल अंसारी को लेकर ये बोले
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अधिकारियों का हिसाब होगा. अफजाल अंसारी के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, समाजवादी पार्टी के नेताओं की यही भाषा इनको डूबा रही है. यह अपराधियो की भाषा है. ये गुंडो की भाषा है. यह एकदम आतंकी की भाषा है.
ADVERTISEMENT