संभल जामा मस्जिद को लेकर हुए बवाल के बाद अब कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम, अजय राय को सौंपा खास जिम्मा

UP News: संभल जामा मस्जिद के दौरान भड़की हिंसा पर खूब सियासत हो रही है. कल सुबह से लेकर दोपहर तक समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल संभल जाने की कोशिशों में लगा रहा. मगर पुलिस-प्रशासन ने सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल किसी भी नेता को संभल जाने नहीं दिया. इसी बीच अब कांग्रेस ने भी संभल मामले को लेकर योजना बनाई है.

UP News

संभल हिंसा के दौरान पुलिसबल

follow google news

UP News: संभल जामा मस्जिद के दौरान भड़की हिंसा पर खूब सियासत हो रही है. कल सुबह से लेकर दोपहर तक समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल संभल जाने की कोशिशों में लगा रहा. मगर पुलिस-प्रशासन ने सपा प्रतिनिधि मंडल में शामिल किसी भी नेता को संभल जाने नहीं दिया. इसी बीच अब कांग्रेस ने भी संभल मामले को लेकर योजना बनाई है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना प्रतिनिधि मंडल संभल भेजने का ऐलान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर को कांग्रेस का ये प्रतिनिधि मंडल संभल जाएगा. इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय करेंगे. माना जा रहा है कि इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं.

संभल डीएम ने 10 दिसंबर तक बढ़ाई रोक

आपको बता दें कि कल ही संभल जिलाधिकारी ने 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति और किसी भी जनप्रतिनिधि के संभल प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसी के साथ एक साथ 5 लोगों के जमा होने पर भी संभल में रोक लगा दी गई है. दरअसल प्रशासन संभल हिंसा को देखते हुए अलर्ट पर बना हुआ है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल संभल जाने में कामयाब हो पाता है या नहीं?

संभल हिंसा में हुई थी 4 की मौत

बता दें कि बीते 24 नवंबर के दिन जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर संभल में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान यहां खूब पथराव और आगजनी की गई थी. कई घंटों तक संभल में हालात बेकाबू रहे थे. हिंसा को काबू करने की कोशिश करते समय संभल डिप्टी एसपी तक के पैर में गोली लग गई थी. इस हिंसा में 4 लोग मारे गए थे.

    follow whatsapp