अब राजा भैया ने यूपी में दिया नया नारा, क्या इशारा कर रहा है, किसकी ओर जा रहे हैं?

यूपी तक

28 Nov 2024 (अपडेटेड: 28 Nov 2024, 06:39 PM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव खत्म हुआ है. इस उपचुनाव में एक नारा काफी चर्चा में रहा और वो था 'बटेंगे तो कटेंगे'.

Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव खत्म हुआ है. इस उपचुनाव में एक नारा काफी चर्चा में रहा और वो था 'बटेंगे तो कटेंगे'. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी उपचुनाव से लेकर महाराष्ट्र चुनाव तक इस नारे को दोहराया और चुनावी नतीजों  उन्हें भयंकर जीत मिली. वहीं अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया ने "जुड़ोगे तभी बचोगे" का नया नारा दिया है. 

यह भी पढ़ें...

" जुड़ोगे तभी बचोगे "

- माननीय राजा भइया जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष - जनसत्ता दल। pic.twitter.com/jdGaocJfNy

— Jansatta Dal Loktantrik (@JSDL_Official) November 28, 2024

राजा भैया ने दिया नया नारा

बता दें कि बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन पद यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है और इस यात्रा में गुरुवार को कुंडा विधायक राजा भैया भी शामिल हुए. इस यात्रा में शामिल होने के बाद राजा भैया ने  "जुड़ोगे तभी बचोगे" का नारा दिया और  सनातन समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया. राजा भैया ने बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने झांसी में आयोजित सनातन हिंदू पदयात्रा में भाग लिया. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज में एकता लाना है.

राजा भैया ने इस अवसर पर संभल हिंसा मामले पर शांति बहाल होने की बात कही और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की.  उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिंदुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर दी है. हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और उनके घरों व दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है.  बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन कल यानि 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी. 

    follow whatsapp