UP News: जामा मस्जिद सर्वे को लेकर संभल में हुई हिंसा पर खूब सियासत हो रही है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्षी दल भाजपा और योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इसी के साथ विपक्षी दल पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसी बीच अब आगरा से भाजपा सांसद और भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल यहां तो बहुत बोलते हैं लेकिन बांग्लादेश पर चुप्पी साध लेते हैं. तो वहीं योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा है कि जब उपद्रवी पुलिस पर वार करेगा तो पुलिस उनको गले थोड़ी लगाएगी.
'कांग्रेस और विपक्ष को संभल नहीं बल्कि बांग्लादेश जाना चाहिए'
भाजपा सांसद और कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, कांग्रेस और विपक्ष के डेलीगेशन को बांग्लादेश जाना चाहिए ना की संभल. उन्होंने कहा, कांग्रेसी यहां तो बहुत बोलते हैं, लेकिन बांग्लादेश पर चुप्पी साध लेते हैं. संभल पर सरकार अपना काम कर रही है. वहां बड़े विपक्षी नेताओं को नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वहां प्रशासन काम कर रहा है. प्रशासन ही वहां शांति व्यवस्था बनाएगा और वह बना रहा है.
एसपी सिंह बघेल ने आगे कहा, विपक्ष के चैनल में सिर्फ संभल आता है. उनके चैनल में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहा अत्याचार आता ही नहीं है. वहां ये लोग मुस्लिम वोटों के तुष्टीकरण की वजह से बोलते ही नहीं हैं.
ओपी राजभर ये बोले
इस पूरे मामले को लेकर ओपी राजभर ने कहा, उपद्रवी भीड़ पुलिस पर वार करेगी तो पुलिस गले थोड़ी लगाएगी, माला थोड़ी पहनाएगी, आधार कार्ड थोड़ी मांगेगी. उन्होंने आगे कहा, संभल की घटना को राजनीतिक मानना पड़ेगा. सपा और कांग्रेस मुसलमानों के दिल में भाजपा के खिलाफ नफरत फैलाती है.
ओपी राजभर ने आगे कहा, दिक्कत यह हो गई की कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी को मुसलमानों ने वोट कर दिया. यह दंगा कहीं और क्यों नहीं हुआ केवल संभल में ही क्यों हुआ? ओपी राजभर ने कहा, कोई भी उपद्रव करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी ही. दो पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हुई और उसने उग्र रूप ले लिया. उपद्रवी भीड़ पुलिस पर वार करेंगे तो पुलिस गले थोड़े लगाएगी, माला थोड़ी पहनाएगी, आधार कार्ड थोड़ी मांगेगी.
ADVERTISEMENT