UP News: पड़ोसी देश बांग्लादेश में जब से तख्ता पलट हुआ है और शेख हसीना की सरकार गई है, तभी से लगातार वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. वहां लगातार हिंदू समेत ईसाई और बौद्ध अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी के साथ हिंदू संतों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही हैं. हालात ये हैं कि अब वहां के नेता भी भारत के खिलाफ खूब बयानबाजी करने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में भी लगातार इसको लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. देश-भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस मामले में सरकार से दखल देने की मांग की है. इसी बीच अब बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है.
बांग्लादेश को लेकर क्या बोलीं मायावती?
बता दें कि बसपा चीफ मायावती ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है और वहां के हालातों पर चिंता जताई है. इसी के साथ बीएसपी सुप्रीमो ने मोदी सरकार से भी इस मामले में दखल देने की मांग की है.
सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा, पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहां नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक. इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए.
ADVERTISEMENT