Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज प्रस्तावित संभल दौरा है. राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका समेत कांग्रेस के कई सांसद और नेता भी संभल जाने वाले हैं. इसको लेकर आज यूपी प्रशासन अलर्ट पर है. दरअसल संभल में प्रशासन ने धारा-163 लगाई हुई है. ऐसे में प्रशासन राहुल गांधी को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर काफी इंतजाम किया है. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस हर एक गाड़ी पर नजर रख रही है. पूरी सतर्कता के साथ प्रशासन नजर रख रहा है और एक्टिव बना हुआ है. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे हैं. वह सभी अपने नेता के आने का इंतजार कर रहे हैं. मगर पुलिस भी वहां मौजूद हैं.
दिल्ली से गाजियाबाद लगा जाम
बता दें कि आज दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर भी लंबा जाम लगा हुआ है. हर एक गाड़ी पर पुलिस की नजर है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह किसी नेता या व्यक्ति विशेष की सुरक्षा यहां नहीं लगाए हैं. जिस तरह के निर्देश आएंगे, उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT