संभल दंगाइयों ने पुलिस पर किया था पाकिस्तानी कारतूसों का इस्तेमाल! Made in Pak खोखे मिलने से हड़कंप

अभिनव माथुर

04 Dec 2024 (अपडेटेड: 04 Dec 2024, 12:03 PM)

UP News: संभल हिंसा को लेकर हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि हिंसा वाले दिन दंगाइयों ने पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड कारतूसों का इस्तेमाल किया था.

UP News

UP News

follow google news

UP News: संभल हिंसा को लेकर हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि हिंसा वाले दिन दंगाइयों ने पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड कारतूसों का इस्तेमाल किया था. दरअसल सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को  पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड 9 mm के कारतूस के खोखे मिले हैं. इसके बाद संभल हिंसा की जांच का एंगल भी बड़ा हो गया है.

यह भी पढ़ें...

सवाल ये है कि आखिरकार संभल में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री  में बने कारतूस कहां से आए? बता दें कि 9mm का पाकिस्तान में बना कारतूस संभल में मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता की बात है. ऐसे में किसी बड़ी साजिश का भी अंदाजा हो रहा है.

भारत में आम नागरीक नहीं कर सकते 9mm का इस्तेमाल

आपको ये भी बता दें कि भारत में आम नागरीक 9mm कारतूस का इस्तेमाल नहीं कर सकते. देश में सिर्फ पैरामिलिट्री, पुलिस और आर्मी ही 9mm कारतूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

जामा मस्जिद पास हिंसा वाले स्थल पर मिला पाकिस्तान मेड बुलेट-खोखे

बता दें कि जामा मस्जिद के पास हिंसा वाले क्षेत्र में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान पुलिस को पाकिस्तान मेड कारतूस-बुलेट मिले थे. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अमेरिका मेड कारतूस का एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने इस मामले में अन्य जांच एजेंसी की मदद लेने की बात कही थी. माना जा रहा है कि अब इस मामले की जांच NIA को सौंपी जाएगी.

आपको बता दें कि संभल पर हमेशा से ही सुरक्षा एजेंसियों की खास नजर रही है. यहां कई बार NIA के छापे पड़ चुके हैं. इसी के साथ संभल में कई बार आतंकवादी भी पकड़े गए हैं.

    follow whatsapp