शामली : महिला से गंदी बात करते भाजपा नेता का वीडियो वायरल, कर रहा था ये आपत्तिजनक डिमांड

शरद मलिक

28 Nov 2024 (अपडेटेड: 28 Nov 2024, 12:39 PM)

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भाजपा नेता एक महिला से अपत्तिजनक बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

shamli bjp

shamli bjp

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भाजपा नेता एक महिला से अपत्तिजनक बात करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वायरल वीडियो में शामली नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल दिखाई दे रहे हैं. वहीं आपत्तिजनक बातचीत का एक वीडियो और व्हाट्सएप चैट वायरल होने के बाद अब ये  मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण ने राजनीतिक रंग ले लिया है और लोग इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है. 

यह भी पढ़ें...

भाजपा नेता का वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि शामली के नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल एक विवाद में फंस गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अरविंद संगल एक महिला के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में स्वयं अरविन्द संगल वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं और गलत काम करने के लिये महिला पर दबाब बना रहे हैं. इस पर वीडियो में दिख रही महिला ने ऐसा कुछ करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. 

मामला इसलिए और भी गंभीर हो जाता है क्योंकि अरविंद संगल एक प्रतिष्ठित पद पर हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं, और कईयों का मानना है कि यह एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के लिए बेहद अनुचित व्यवहार है. 

कार्रवाई की भी मांग

इस घटना ने स्थानीय और क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. यह वही अरविंद संगल हैं जो पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं. नगर पालिका के ईओ ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे और कोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह की जेल की सजा भी दी थी. नगरपालिका अध्यक्ष अरविन्द संगल ने इस वीडियो को फैब्रिकेटेड बताया है, इसीलिए इसकी सही जांच की मांग की जा रही है. यह मामला तब अधिक उजागर हो गया जब प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि दोषी के खिलाफ पार्टी द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी तक अरविंद संगल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
 

    follow whatsapp