जामा मस्जिद पर भी फेंके पत्थर…संभल में सर्वे से भड़के पत्थरबाजों ने पथराव के दौरान हद पार कर दी

अभिनव माथुर

25 Nov 2024 (अपडेटेड: 25 Nov 2024, 10:57 AM)

UP News: संभल में कल पूरे दिन जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई. इस हिंसा में 3 युवक मारे गए तो वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हुए. अब सामने आया है कि पथराव के दौरान पत्थरबाजों ने जामा मस्जिद की तरफ भी पत्थर फेंके.

Sambhal

Sambhal

follow google news

UP News: संभल में कल पूरे दिन जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर जबरदस्त हिंसा हुई. इस हिंसा में 3 युवक मारे गए तो वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हुए. फिलहाल संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और बड़े पुलिस अधिकारी खुद हर क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं. इसी बीच अब सामने आया है कि संभल में उग्र हुई भीड़ ने इतना जबरदस्त पथराव किया कि उसकी जद में जामा मस्जिद खुद आ गई. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल सर्वे को लेकर भड़की भीड़ ने अचानक से जामा मस्जिद के पास पथराव और आगजनी शुरू कर दी. इस दौरान जमकर पथराव किया गया. इस दौरान जामा मस्जिद की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. पथराव की वजह से जामा मस्जिद की दीवारों का प्लास्टर भी कई जगहों से गिर गया.

मस्जिद में पड़े हुए हैं पत्थर

बता दें कि अभी भी जामा मस्जिद में पत्थर पड़े हुए हैं. यहां उग्र भीड़ ने जो पथराव किया, उसके पत्थर जामा मस्जिद में अभी भी दिखाई दे रहे हैं. पथराव के दौरान मस्जिद पर भी पत्थर चलाए गए. पुलिस का कहना है कि पत्थरवाजों के निशाने पर सर्वे टीम थी.

कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मस्जिद पर पत्थरबाजी की गई है. .कमिश्नर ने भी कहा था कि पथराव के दौरान मस्जिद पर भी पत्थर चलाए गए थे. 

पूरी रात पुलिस सड़कों पर डटी रही

बता दें कि संभल में इस समय बरेली-मुरादाबाद के भी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. कई जिलों की पुलिस फोर्स संभल में तैनात है. रातभर पुलिस अलर्ट पर रही और रातभर पुलिस की गाड़ियों के सायरन बजते रहे. सुबह दिन निकलते ही संभल की सड़कों पर पुलिस ही पुलिस नजर आई. शहर की सारी दुकान बंद हैं और स्कूलों की भी छुट्टियां कर दी गई हैं.

    follow whatsapp