Sambhal Jama Masjid Violence : उत्तर प्रदेश में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. हिंसा में कई पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. तीनों की पहचान नईम, रोमान और विलाल के रूप में हुई है. हांलाकि तीनों की मौत कैसे हुए इसके वजह अभी सामने नहीं आई है. वहीं हिंसा में एक पुलिसकर्मी आशीष वर्मा भी घायल हुआ है, जिसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
तीन की मौत, कई घायल
जिले के एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा. इस हंगामे के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. घटना में एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. बता दें कि संभल जामा मस्जिद में रविवार सुबह सर्वे के दौरान बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले दागे फिर लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा. हालात 3 घंटे से बेकाबू है. गलियों में जगह-जगह पथराव हुए और उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं पथराव में संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी घायल हो गए हैं. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अलावा कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि उस स्थान पर हरिहर मंदिर था। इसी याचिका पर अदालत के आदेश पर पिछले मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था.
एसपी कृष्ण कुमार ने कहा कि पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसके लिए उनके खिलाफ एनएसए के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना की ड्रोन से वीडियोग्राफी की गई है और सीसीटीवी फुटेज से दंगाइयों की पहचान की जा रही है. घटना के बाद तनाव को देखते हुए मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज और बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को मौके पर भेजा गया. इलाका में पीएसी की तीन कंपनियाँ भी तैनात की गई हैं. मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर ने सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक सर्वे किया. रिपोर्ट 29 नवंबर को पेश की जाएगी.
ADVERTISEMENT