संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर भारी तनाव, पुलिस पर जमकर पथराव, ताजा हालात क्या हैं?

अभिनव माथुर

24 Nov 2024 (अपडेटेड: 24 Nov 2024, 10:48 AM)

UP News: संभल जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर भारी तनाव बना हुआ है.  आज जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं.

Sambhal News

Sambhal News

follow google news

Sambhal: संभल जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर भारी तनाव बना हुआ है.  आज जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर फिलहाल संभल में भारी तनाव बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस और भीड़ के बीच धक्का-मुक्की

बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस और भीड़ में जमकर धक्का-मुक्की हुई है और भारी विवाद हुआ है. आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए खुद जिलाधिकारी और एसपी संभल मौके पर मौजूद हैं.

फिलहाल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डां राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला है.  फिलहाल मौके पर भारी पुलिसबल तैनात हैं. जामा मस्जिद के आसपास के इलाके में जमा हुआ भीड़ को हटाने के लिए जामा मस्जिद के सदर ने मस्जिद के अंदर से ऐलान भी किया है.

क्या है हिंदू पक्ष का दावा?

हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल की जामा मस्जिद हरिहर मंदिर था. यहां पर कल्कि का अवतार होना है. बाबर ने यहां 1529 में मंदिर को तोड़ कर मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी. यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित क्षेत्र है. उसमें किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो सकता. 

    follow whatsapp