UP News: अयोध्या में सालों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अब राम मंदिर का निर्माण हो गया है. दूसरी तरफ वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर-मस्जिद का केस कोर्ट में चल रहा है. सर्वे भी किया जा चुका है. इसी बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश में स्थित संभल में भी सालों से कुछ ऐसा ही विवाद चल रहा है, जिसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल एक पक्ष का दावा है कि संभल स्थित जामा मस्जिद पूर्व में श्रीहरिहर मंदिर था. अब इसी दावे पर मंगलवार दोपहर चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की कोर्ट ने संभल स्थित जामा मस्जिद के एडवोकेट कमीशन का आदेश दे दिया, जिसके बाद एडवोकेट कमीशन की टीम मस्जिद का सर्वे करने जामा मस्जिद पहुंची. इस दौरान भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी जामा मस्जिद पहुंचे. आपको बता दें कि हिंदू पक्ष द्वारा कोर्ट में इसको लेकर दावा पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया.
संभल जामा मस्जिद का किया गया सर्वे
अयोध्या और काशी मंदिर-मस्जिद विवाद के दौरान सुर्खियों में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने खुद चंदौसी कोर्ट में जामा मस्जिद के श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया. बता दें कि कोर्ट ने दो घंटे के अंदर ही दोपहर 3 बजे एडवोकेट कमीशन कराने का आदेश जारी कर दिया.
मंगलवार शाम को ही 6.15 बजे एडवोकेट कमीशन रमेश सिंह, याचिकाकर्ता महंत ऋषिराज गिरी, सुप्रीम कोर्ट से आए हुए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, मुस्लिम पक्ष के वकील के अलावा डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वीडियोग्राफी टीम जामा मस्जिद पहुंची. इस दौरान काफी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग भी मस्जिद की तरफ आ गए. उन्होंने याचिकाकर्ता महंत ऋषिराज गिरी को मस्जिद में दाखिल होने नहीं दिया और मस्जिद के गेट पर ही रोक दिया.
इस दौरान मस्जिद के अंदर करीब 2 घंटे तक सर्वे चलता रहा और वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी होती रही. बता दें कि रात करीब 8 बजे सर्वे टीम मस्जिद से बाहर निकली.
मस्जिद के बाहर लगे धार्मिक नारे
बता दें कि जैसे ही खबर आई की टीम सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद आ रही है, वैसे ही भारी संख्या में मुसलमान समाज के लोग मस्जिद के आस-पास जमा हो गए. मस्जिद के अंदर और बाहर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. सर्वे के दौरान भी मस्जिद के बाहर जमा भीड़ ने धार्मिक नारे लगाए. ये देख सीओ अनुज चौधरी और सीओ आलोक सिद्धू मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की. इसके बाद खुद एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई मस्जिद के बाहर आए और लोगों को समझाकर शांत कराया. इस दौरान संभल में कानून व्यवस्था अलर्ट पर रही और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा.
डीएम ने ये कहा
संभल जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया, सर्वे एडवोकेट कमीशन के द्वारा सर्वे किया गया है. इसमें मुकदमे के वादी और दूसरे पक्ष के होने वाले प्रतिवादी भी मौजूद थे. हमने वहां रहकर सुरक्षा उपलब्ध कराई है. एडवोकेट कमिश्नर के द्वारा सर्वे किया गया है, जिसके बाद वह अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करेंगे.
दूसरी तरफ कोर्ट के आदेश पर सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर कमिश्नर रमेश सिंह जाधव का कहना है कि सर्वे का काम अभी बाकी है. अभी तक कोई भी मेजरमेंट नहीं हुआ है. ऐसे में वह और उनकी टीम कभी भी फिर सर्वे के लिए जा सकती है. कोर्ट ने 1 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
ADVERTISEMENT