Jhansi Medical College Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह घटना अस्पताल के शिशु वार्ड (नीकू- नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के चलते हुई.
ADVERTISEMENT
अस्पताल में आग लगने के बाद अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया. वार्ड में धुएं और आग की लपटों के बीच डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासन की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया. आग से प्रभावित वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, 10 बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने आग पर काबू पाने का काम किया. अस्पताल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से आग को फैलने से रोक दिया गया.
Jhansi Medical College Fire: शॉर्ट सर्किट की वजह बनी आग
जानकारी के अनुसार, शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी. हालांकि, इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों के परिजन अस्पताल में बेसुध नजर आए. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने सुरक्षा उपायों में लापरवाही का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने कीभी कामना की है.
ब्रजेश पाठक ने क्या कहा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'यह बहुत दुखद हृदयविदारक घटना है.इस घटना में मैजिस्ट्रेटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. कमिश्नर झांसी और डीआईजी रेंज झांसी की कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी.अभी 10 बच्चों में से 7 बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बाकी 3 बच्चों के शव के शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है. जरूरत पड़ी तो हम शिनाख्त के लिए DNA भी कराएंगे.दोबारा ऐसी घटना ना हो इसके लिए पूरी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी. रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वालों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.'
अखिलेश यादव ने बताया हादसे का कारण
सपा मुखिया अखिलेश यादव झांसी हादसे को लेकर एक्स पर एक बड़ा पोस्ट लिखा है. अखिलेश ने लिखा-"झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि." आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का."
ADVERTISEMENT