Uttar Pradesh viral news: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के माहौल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ये मामला भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय में हुई बकरे के मीट की पार्टी के दौरान का है. यहां कथित तौर पर थाली में बकरे की बोटी की बजाय सिर्फ रसा यानी कि ग्रेवी देने के बाद मामला इतना भड़का की मारपीट की नौबत आ गई. फिलहाल ये मामला सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वायरल है. आइए आपको इसकी पूरी कहानी विस्तार से बताते हैं.
ADVERTISEMENT
असल में यह मटन पार्टी मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा में भदोही के सांसद के कार्यालय पर आयोजित हुई थी. इसमें दो पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई. भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर 14 नवंबर की रात में बकरे के मटन का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में आसपास गांव के लगभग ढाई सौ के करीब लोग शामिल हुए. कार्यालय के अंदर जमीन पर बैठ कर लोग बकरे के गोश्त का आनंद ले रहे थे. इसी बीच उस समय माहौल बदल गया जब सांसद के वाहन चालक के भाई के आमंत्रण में पहुंचे युवक को मटन की बोटी की जगह सिर्फ जूस परोस दिया गया.
इसपर युवक ने कथित तौर पर अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई और बोटी मांगने लगा. बाल्टी से बोटी बाट रहे युवक ने तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली तो नाराज युवक ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. वहां खाना खा रहे लोग पत्तल लेकर इधर-उधर हो गए. दोनो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए भिड़ गए. मारपीट के दौरान एक युवक को चोट भी आई. किसी तरह से समझाबुझा कर मामले को शांत करवाया गया.
घायल युवक इलाज कराने के लिए वहां से निकल गया. इसके बाद दोबारा भोज कार्यक्रम की शुरू हुआ. सांसद के कार्यक्रम से लोग बोटी और रोटी हाथ मे ले कर घर जाते दिखाई दिए. सांसद कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि रात में शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोग आपस मे भीड़ गए थे. उनके मुताबिक यहां पर आपस मे एक भोज का कार्यक्रम था. करीब ढाई सौ लोग थे. उनका दावा है कि यहां भोज में आए लोग खाना खाने के बाद चले गए.
ADVERTISEMENT