Agra News : दशहरा, दीवाली और छठ पूजा बीतने के बाद देश में फेस्टिव सीजन का द एन्ड हो गया है और वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है. वेडिंग सीजन में शादी वाले घरों में चोरी की घटना भी काफी देखा गया है. वहीं आगरा पुलिस ने शादियों के इस सीजन में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष योजना तैयार की है. इस योजना के तहत शादी वाले घरों की सघन निगरानी होगी. शादी में पुलिस वाले सादी वर्दी में बारातियों के बीच मौजूद रहेंगे.
ADVERTISEMENT
शादियों में पुलिस भी होगी शामिल!
आगरा में होने वाली शादियों में अब पुलिस की मौजूदगी एक आम दृश्य होगी, चाहे उन्हें आमंत्रित किया गया हो या नहीं. इस अनोखी पहल का उद्देश्य विवाह स्थलों पर चोरी की घटनाओं को रोकना है. पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बुधवार को जानकारी दी कि आगरा पुलिस ने विवाह समारोहों में संदिग्ध आगंतुकों, चोरों और बच्चों के गिरोह आदि पर दृष्टि रखने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया है, इस टीम के सदस्य सादे कपड़ों में रहकर, परिवार के सदस्यों की तरह शादियों में शामिल होंगे और सुरक्षा का ध्यान रखेंगे.
क्या है इसके पीछे की वजह?
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया कि, इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम तैयार की गई है, जो सादे कपड़ों में शादी समारोहों में शामिल होगी और संदिग्ध आगंतुकों, चोरों और बच्चों के गिरोह पर कड़ी नजर रखेगी. इस कदम की आवश्यकता उन घटनाओं के मद्देनजर महसूस की गई, जहां चोर मेहमान बनकर शादियों में घुसते हैं और नकदी या जेवरात से भरे बैग चुराकर ले जाते हैं. सूरज राय ने आगे बताया कि चोरी की ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 18 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं. जिनमें मुख्य रूप से मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल और अन्य स्थल शामिल हैं. हर क्लस्टर में पुलिसकर्मियों की तीन टीमें होंगी जो समारोहों में सतर्क नजर रखेंगी.
पुलिस उपायुक्त ने साफ किया कि, ये पुलिसकर्मी सामान्य कपड़ों में तैनात रहेंगे ताकि वे आसानी से भीड़ में मिल जाएं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख सकें. किसी भी असामान्यता की सूचना मिलते ही, त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय निवासियों को सुझाव दिया कि वे अन्य जिलों में होने वाली शादियों में जाने से पहले अपने थानों या चौकियों को सूचित करें, ताकि उनकी अनुपस्थिति में उनके घरों के पास पुलिस गश्त बढ़ाई जा सके. इस योजना का मुख्य उद्देश्य शादी के मौसम में होने वाली चोरी की घटनाओं को पूरी तरह से रोकना है, ताकि लोग बिना किसी चिंता के अपने परिवारिक आयोजनों का आनंद ले सकें.
ADVERTISEMENT