Bijnor Sadak Hadsa: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा उस समय हुआ जब एक क्रेटा कार ने ओवरटेक के दौरान ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में छह लोग एक ही परिवार के थे. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम कराया है.
ADVERTISEMENT
मृतकों की पहचान खुर्शीद (65), उनका बेटा विशाल (25), बहू खुशी (22), मुमताज (45), पत्नी रूबी (32), और बेटी बुशरा (10) के रूप में हुई है. इसके अलावा, ऑटो ड्राइवर की भी हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विशाल और खुशी की हाल ही में शादी हुई थी.
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से धामपुर लौट रहे यह परिवार एक ऑटो-रिक्शा में सवार था. तभी धामपुर-बिजनौर मार्ग पर एक क्रेटा कार ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि क्रेटा कार चालक की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है.
CM Yogi ने जताया दुख
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुःख प्रकट किया है.उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ADVERTISEMENT