Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. समारोह में एक युवक अपनी कार के सनरूफ को खोलकर आतिशबाजी कर रहा था, जो कि उसके लिए खतरनाक साबित हुआ. आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिरने से कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार के अंदर पटाखे जलने लगे, जिससे भीषण आग लग गई। इस घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
गिरी एक चिंगारी और लग गई आग
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और मेहमानों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई घायल नहीं हुआ. लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया, जिससे फायर ब्रिगेड को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी.
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि घटना के समय बारात चल रही थी और पटाखों की धूम मची हुई थी. कई गाड़ियाँ और लोग सड़क से गुजर रहे थे. वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि दूल्हे के लिए सजाई गई एक महंगी कार भी वहीं खड़ी थी. पटाखों की चिंगारी कार पर गिरी और जल्दी ही कार में आग लग गई. ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहीं घटना के इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तेजी से प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और इसके खिलाफ पुलिस को कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
ADVERTISEMENT