सहारनपुर : शादी में कार के सनरूफ से आतिशबाजी कर रहा था युवक, गाड़ी के अंदर अचानक गिरी एक चिंगारी और फिर

अनिल भारद्वाज

27 Nov 2024 (अपडेटेड: 27 Nov 2024, 03:19 PM)

Saharanpur News :  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Saharanpur News

Saharanpur News

follow google news

Saharanpur News :  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. समारोह में एक युवक अपनी कार के सनरूफ को खोलकर आतिशबाजी कर रहा था, जो कि उसके लिए खतरनाक साबित हुआ. आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिरने से कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार के अंदर पटाखे जलने लगे, जिससे भीषण आग लग गई। इस घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें...

गिरी एक चिंगारी और लग गई आग

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और मेहमानों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई घायल नहीं हुआ. लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया, जिससे फायर ब्रिगेड को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी.

वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि घटना के समय बारात चल रही थी और पटाखों की धूम मची हुई थी. कई गाड़ियाँ और लोग सड़क से गुजर रहे थे. वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि दूल्हे के लिए सजाई गई एक महंगी कार भी वहीं खड़ी थी. पटाखों की चिंगारी कार पर गिरी और जल्दी ही कार में आग लग गई. ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. वहीं घटना के इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तेजी से प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और इसके खिलाफ पुलिस को कड़ा एक्शन लेना चाहिए.

    follow whatsapp