VIDEO : आजादी की खुशी...रिहा होते ही जेल के गेट पर ऐसा डांस करने लगा युवक कि सब रह गए देखते

नीरज श्रीवास्तव

28 Nov 2024 (अपडेटेड: 28 Nov 2024, 01:58 PM)

Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हाल ही में एक अनोखी घटना देखी गई. यहां शिवा नागर नामक युवक जेल से रिहा होते ही खुशी में झूम उठा और जेल के गेट पर ही ब्रेक डांस करने लगा.

kannauj News

kannauj News

follow google news

Kannauj News : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हाल ही में एक अनोखी घटना देखी गई. यहां शिवा नागर नामक युवक जेल से रिहा होते ही खुशी में झूम उठा और जेल के गेट पर ही ब्रेक डांस करने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. बता दें कि शिवा, नशीले पदार्थ बचने के मामले में पिछले 9 महीने से जेल में बंद था. वहीं उसकी रिहाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से बुधवार को हुई. 

यह भी पढ़ें...

जेल से रिहा होने पर खुशी से झूम उठा कैदी

बता दें कि शिवा नागर, छिबरामऊ का निवासी है और उसे लगभग 1 वर्ष की सजा हुई थी. उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, जिसकी वजह से वह जुर्माना अदा नहीं कर पा रहा था और उसकी रिहाई में देरी हो रही थी. संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल और चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेतांक अरुण तिवारी के प्रयासों से शिवा का अर्थदंड जमा कराया गया, जिससे उसकी रिहाई संभव हो पाई. 

गेट पर ही करने लगा ब्रेक डांस

जेल के गेट पर शिवा ने जेल से बाहर कदम रखते ही खुशी में डांस करना शुरू कर दिया. यह देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी और अधिवक्ता हैरान रह गए. लोगों ने तालियों के माध्यम से उसका उत्साहवर्धन किया और उसे भविष्य में बेहतर जीवन जीने की सलाह दी. इसी मामले में एक अन्य कैदी अंशू गिहार को भी प्राधिकरण के प्रयासों से रिहाई मिली.  कन्नौज जिला कारागार में ऐसे कैदी थे जिनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं था. शिवा, अनाथ है, जबकि अंशू  के माता-पिता की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी.  प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल ने स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से अर्थदंड जमा कराया, जिससे उनकी रिहाई संभव हो सकीय शिवा के ब्रेक डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
 

    follow whatsapp