Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां हिंडन एयरबेस (Hindon Air Base) की सुरक्षा में सेंध लगाने की बड़ी कोशिश की गई है. इरशाद कॉलोनी क्षेत्र में एयरबेस की बाउंड्री वॉल के पास 4 फीट गहरी सुरंग देखी गई है. स्थानीय लोगों ने सुरंग देखी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी. भारतीय वायुसेना की शिकायत पर टीला मोड़ पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक!
बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. टीलामोड थाना क्षेत्र की इरशाद कॉलोनी की तरफ से हिंडन एयर फोर्स की दीवार के नीचे गड्ढा खोदकर एक सुरंग बनाया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल मिट्टी डालकर सुरंग को भर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय वायुसेना ने एयरबेस सुरक्षा अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रान्स हिन्डन शुभम पटेल ने बताया कि, ‘एयरबेस की बाउंडरी वॉल सुरक्षित है और उसमें कहीं भी तोड़फोड़ नहीं मिली. एयरबेस के पास गड्ढा किसने और किस मकसद से किया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.’
ADVERTISEMENT