पति सौरभ तिवारी ने हनीट्रैप के आरोप लगाए तो बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर ने धागे ही खोल दिए

अरुण त्यागी

• 12:26 PM • 23 Aug 2023

बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ भारत आई युवती सोनिया अख्तर और उसके भारतीय प्रेमी सौरभ कांत तिवारी की कहानी लगातार सुर्खियों में हैं. सोनिया…

UPTAK
follow google news

बांग्लादेश से एक बच्चे के साथ भारत आई युवती सोनिया अख्तर और उसके भारतीय प्रेमी सौरभ कांत तिवारी की कहानी लगातार सुर्खियों में हैं. सोनिया अख्तर का आरोप है कि नोएडा के सौरभ कांत तिवारी नाम के एक शख्स से उसका बांग्लादेश में निकाह हुआ. फिर तीन साल तक वे दोनों साथ में बांग्लादेश रहे. लेकिन अब वो उसे छोड़कर नोएडा वापस आ गया है. सोनिया अख्तर ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

इस बीच सोनिया अख्तर ने यूपीतक से बातचीत कर अपना पक्ष रखा है और साथ ही पति सौरभ कांत तिवारी द्वारा लगाए गए आरोपों का भी जवाब दिया है. बता दें कि पति सौरभ तिवारी ने सोनिया अख्तर पर हनीट्रैप का आरोप लगाया है.

सोनिया अख्तर ने क्या बताया?

यूपीतक से सोनिया अख्तर ने कहा कि पति सौरभ कांत तिवारी के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. अगर के परिवार के द्वारा जोर जबरदस्ती किया गया था तो इतने आराम से 2 साल बांगला देश में कैसे रह गया था. वो अपने पति के साथ रहना चाहती है. अपने बच्चे को उसका हक दिलवाना चाहती है.

वहीं, पति सौरभ द्वारा लगाए गए हनीट्रैप के आरोपों पर सोनिया ने कहा कि उसके पास सभी प्रूफ है, जिसमें साफ है कि उसने मुझे परपोज किया, धर्म परिवर्तन करने के बाद शादी की थी. एक करोड़ की मांग के आरोप पर उन्होंने कहा कि मुझे 10 करोड़ भी देंगे तब भी मैं पति को नही छोड़ेगी.

सोनिया ने खुले शब्दों मे कहा कि बच्चा सौरभ कांत है, मैं उनकी पत्नी हूं, उनको मुझसे शादी निभाना पड़ेगा. सोनिया ने कहा कि उसे जबतक न्याय नहीं मिल जाता तबतक वो भारत से नहीं जाएगी. सोनिया ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सीएम योगी उन्हें न्याय दिलवाएंगे.

पति सौरभ ने लगाए थे ये आरोप

यूपीतक से बातचीत करते हुए सौरव कांत तिवारी ने बताया था कि, ‘वह 2017 से 2021 के बीच बांग्लादेश की एक कंपनी में डीजीएम पद पर तैनात थे, इसी दौरान वो सोनिया अख्तर के संपर्क में आए.’

सौरभ ने बताया कि सोनिया से फोन और वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान नजदीकी बढ़ी थी. एक दिन सोनिया अख्तर के परिजन उसके फ्लैट पर आ गए और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के कागज पर साइन करवाया और निकाहनामा पर भी साइन करवाया.

उन्होंने आरोप लगाया था कि यह एक तरीके का हनी ट्रैप है. निकाहनामा पर साइन करवाने के बाद सानिया अख्तर और उसके परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे और पैसों की मांग करने लगे. इस दौरान उन्होंने सानिया अख्तर के नाम पर बांग्लादेश के ढाका में एक फ्लैट भी खरीदा.’

सौरभ कांत तिवारी ने आगे बताया था कि, ‘सोनिया अख्तर और उसके परिजनों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी. परिजनों ने एक करोड़ की मांग रखी जिसके बाद मैंने सानिया से अलग होने का रास्ता चुना और बांग्लादेश कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई. अभी तलाक का केस बांग्लादेश कोर्ट में चल रहा है. इस बीच सानिया मुझे धमकियां देती रही. मेरे रिश्तेदारों को फोटोज भेज दिए और अब भारत में आकर मुझे अपने साथ रहने को कह रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं नोएडा में थानो का चक्कर लगा रहा हूं. मुझे कोई मदद नही मिल रहा है. पुलिस सोनिया के पक्ष में बात कर रही है.’

    follow whatsapp