इन 10 पॉइंट्स में समझिए ट्विन टावर को गिराने की पूरी व्यवस्था, जानें कब शुरू होगा ब्लास्ट

यूपी तक

• 05:46 AM • 28 Aug 2022

नोएडा के सेक्टर-93-ए में अवैध ट्विन टावर को आज यानी रविवार को विस्फोट से ढहा दिया जाएगा. आपको बता दें कि ट्विन टावर गिराए जाने…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

नोएडा के सेक्टर-93-ए में अवैध ट्विन टावर को आज यानी रविवार को विस्फोट से ढहा दिया जाएगा.

आपको बता दें कि ट्विन टावर गिराए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

आज ढाई बजते ही ट्विन टावर में ब्लास्ट होने शुरू हो जाएंगे.

7 से 9 सेकिंड्स में सारे ब्लास्ट होते ही 20 सेकिंड में गिर जाएंगे दोनों टावर.

ब्लास्ट से होने वाले धूल के गुबार को खत्म करने के लिए 10 एंटी स्मॉग गन लगाई गई हैं.

इसके अलावा, 8 Mechanical Road Sweeping machine और 200 मजदूर सड़क की सफाई करेंगे.

डस्ट मॉनिटरिंग के लिए 6 Ambient Air Quality Monitoring station भी बनाए गए हैं.

वहीं, 3 स्टेशन 500 मीटर की दूरी पर और 3 स्टेशन 1 किलोमीटर की दूरी पर डस्ट पॉल्यूशन को चेक करेंगे.

आपको बता दें कि 50 वाटर टैंकर भी सफाई में लगाए गए हैं.

ध्वस्तीकरण के बाद करीब 60 हजार टन मलबा दोनों टावर से निकलेगा. इसमें से करीब 35 हजार टन मलबे का निस्तारण कराया जाएगा.

नोएडा पुलिस ने किया रूट डायवर्जन.

    follow whatsapp