टिकट खरीदने के लिए नहीं हैं खुले पैसे तो मत होइए परेशान! नोएडा मेट्रो ने शुरू की ये नई सुविधा

भाषा

• 03:51 AM • 18 Aug 2023

Noida Metro News: नोएडा मेट्रो से यात्रा के दौरान जिन यात्रियों के पास टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब इस रेल…

UPTAK
follow google news

Noida Metro News: नोएडा मेट्रो से यात्रा के दौरान जिन यात्रियों के पास टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब इस रेल नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर UPI भुगतान सुविधा का उपयोग करके परेशानी से बच सकते हैं. आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने गुरुवार को एक्वा लाइन के सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान सुविधा का उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें...

NMRC के प्रवक्ता निशा वधावन ने कहा, “नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर काउंटर से टिकट खरीदने के लिए यूपीआई सुविधा अब काम कर रही है. काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए नकद, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ-साथ सभी स्टेशनों पर ग्राहक सेवा केंद्र पर एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड का उपयोग हमेशा की तरह जारी रहेगा.”

आपको बता दें कि सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन, जिसमें छह टिकट काउंटर और एक ग्राहक सेवा केंद्र है, में दो स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (टीवीएम) भी हैं जिनमें यूपीआई सुविधा है. 5,503 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 29.7 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन जुड़वां शहर नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है. मालूम हो कि इस लाइन पर 21 स्टेशन पड़ते हैं.

    follow whatsapp