नोएडा: मोटो जीपी और ट्रेड शो के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी, सड़कों पर निकलने से पहले पढ़ लें

अरुण त्यागी

20 Sep 2023 (अपडेटेड: 20 Sep 2023, 02:59 PM)

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दो बड़े इंटरनेशनल इवेंट होने जा रहे हैं. 21 सितंबर से यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दो बड़े इंटरनेशनल इवेंट होने जा रहे हैं. 21 सितंबर से यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज हो रहा है, जो कि 25 सितंबर तक चलेगा. वहीं दूसरा 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होने जा रही है. इन दोनों कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें...

पहला इवेंट 21 सितंबर से यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ तमाम दिग्गज यहां मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे व्यापार समेत पूरे उत्तर प्रदेश का कल्चर नजर आएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए

वहीं, दूसरा इवेंट 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी रेस का आयोजन होगा. इसमें लगभग 41 देश के बाइकर्स आएंगे. इस ट्रैक पर 360 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की स्पीड पर बाइक दौड़ाएंगे. इन दोनों बड़े इवेंट को देखने के लिए बड़ी तादात में विदेशी मेहमान ग्रेटर नोएडा में आ रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी विदेशी मेहमान को कोई दिक्कत ना हो.

गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इंटरनेशनल बायर्स और इंटरनेशनल इंटरनेशनल गेस्ट के लिए अलग-अलग तरीके की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मोटो जीपी में आमंत्रित होने वाले सभी गेस्ट को भी अलग से सिक्योरिटी व्यवस्था मुहैया कराई गई है. समूचे जिलों को 7 अलग-अलग जोंस में डिवाइड किया गया है और एसपी रैंक के ऑफिसर्स को उनका प्रभारी बनाया गया है.

10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

उन्होंने आगे बताया कि 10 हजार से ज्यादा सिविल ओर ट्रैफिक पुलिस को भी लगाया गया है. 12 कंपनी पीएसी और सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स भी तैनाती की गई है. वीवीआईपी को हम सुरक्षा मुहैया कर के इन दो इवेंट्स को सफल आयोजित करने में सफल होंगे. इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है, क्योंकि पूरा ट्रैफिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए जेवर की तरफ चल जाएगा.

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आज मध्य रात से हैवी व्हीकल और मध्यम समान धोने वाले व्हीकल को डायवर्ट करते हुए पेरीफेरल से बाहर भेजा जाएगा. 3 ओर रूट चिन्हित किए गए हैं. अगर ट्रैफिक का लोड बढ़ता है तो इन रूटों पर डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में क्राउड आएगा वह सूरजपुर रोड होते हुए उसको वापस भेजा जाएगा यानी कि वन-वे की व्यवस्था की जाएगी.

    follow whatsapp