Noida News : गौतमबुद्ध नगर डीएम के सोशल मीडिया एकाउंट 'एक्स' से पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी की गई थी. कांग्रेस नेता पर किए गए इस कमेंट के बाद काफी हंगामा हुआ. वहीं इस मामले में नोएडा पुलिस ने गौतमबुद्धनगर के डीएम का एक्स हैंडल हैक करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से वह फोन भी बरामद किया है, जिससे आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी.
ADVERTISEMENT
आरोपी ने किया ये खुलासा
वहीं पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी सोहन ने बताया कि, 'वो डीएम का X अकाउंट हैंडल करता था. जो फोन उसके पास से बरामद हुआ है. उसी फ़ोन में डीएम का X अकाउंट लॉगिन था. इसके अलावा उसका पर्सनल अकाउंट भी उसी में लॉगिन था.' आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि, 'वो अपने पर्सनल अकाउंट से सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर लिखने वाला था लेकिन उसने गलती डीएम के ऑफीशियल अकाउंट से लिख दिया. लेकिन पता चलने के बाद तुरंत ही उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया था.'
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले में SHO थाना सेक्टर 20 डीपी शुक्ला ने बताया कि, 'आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.' नोएडा के एसीपी प्रवीण कुमार ने यूपी तक को फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि यह मामला जिलाधिकारी से जुड़ा हुआ है ऐसे में बिना जांच रिपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं कहा जा सकता. जांच रिपोर्ट आने के बाद आपके अपडेट कर देंगे.'
क्या था पूरा मामला
बता दें कि मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब गौतमबुद्धनगर के डीएम के आधिकारिक हैंडल से कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को ट्रोल करने वाली पोस्ट वायरल हो गई थी. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इतिहासकार अशोक पांडे के साथ अपनी बातचीत के एक क्लिप को एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'इतिहास बनता है और इसे बदला नहीं जा सकता.' इसके जवाब में डीएम के आधिकारिक हैंडल से राहुल गांधी पर टिप्पणी की गई, जो विवाद का कारण बन गया. सुप्रिया श्रीनेत ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'यह DM नोएडा हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है. देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें.'
ADVERTISEMENT