स्टेप बाई स्टेप देखिए ब्लास्ट के बाद कैसे गिरे नोएडा के ट्विन टावर, एक-एक पल की तस्वीर

हर्ष वर्धन

• 09:38 AM • 28 Aug 2022

‘भ्रष्टाचार के प्रतीक’ नोएडा के ट्विन टावर आज यानी रविवार को 2:30 बजे आखिरकार धराशाई हो गए. पलक झपकते ही 3700 किलोग्राम बारूद ने इन…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

‘भ्रष्टाचार के प्रतीक’ नोएडा के ट्विन टावर आज यानी रविवार को 2:30 बजे आखिरकार धराशाई हो गए.

पलक झपकते ही 3700 किलोग्राम बारूद ने इन इमारतों को ध्वस्त कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया में मात्र 12 सेकिंड का वक्त लगा.

बता दें कि स्मोग गन से धूल पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि धूल नोएडा एक्सप्रेसवे तक पहुंच गई है.

ट्विन टावर को गिराने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है.

इन टावरों को गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी.

गौरतलब है कि ये टावर दिल्ली के कुतुब मीनार (75.5 मीटर) और अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) से भी ऊंचे थे.

जमींदोज हुए ट्विन टावर…

    follow whatsapp